Header Ads

पहली बार इस देश ने जीता था एशिया कप, बिना फाइनल खेले ऐसे हुआ था विजेता टीम का फैसला

Related image

15 सिंतबर से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ होने जा रहा है. इसमें एशियाद्वीप की 6 टीमें हिस्सा लेंगी., जिनके बीच 13 दिन के अंदर कुल 13 मैच खेले जाने है. एशिया कप का पहली बार आयोजन 1984 में हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी की एशिया कप के पहले संस्करण में विजेता टीम का फैसला बिना फाइनल मैच खेले ही हो गया था.

पहली बार इस देश में हुआ आयोजन
एशिया कप का पहली बार आयोजन 1984 में यूएई में हुआ था. उस समय इस टूर्नामेंट में सिर्फ 3 टीम भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था. 6 से 13 अप्रैल तक खेले गए इस टूर्नामेंट का नाम उस समय रोंथम एशिया कप था.

ऐसे हुआ विजेता टीम का फैसला
पहले एशिया कप में विजेता टीम का फैसला फाइनल मैच से नहीं बल्कि रांउड रोबिन के आधार पर हुआ था. टूर्नामेंट में तीनो टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ मैच खेले थे. जिसमें पाकिस्तान को अपने दोनो मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

यह टीम बनी विजेता
टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम को एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि भारतीय टीम ने अपने दोनो मुकाबलो में जीत दर्ज की थी. जिसके चलते भारत ने यह टूर्नामेंट 2—0 से जीत लिया.

अब तक 13 बार हुआ है आयोजन
1984 से 2016 तक इस टूर्नामेंट का आयोजन कुल 13 बार हुआ है. अब इसके सदस्य देशो की संख्या अब 3 से बढ़कर 11 हो गई है. इस खिताब को भारत ने 6, श्रीलंका ने 5 और पाकिस्तान ने 2 बार जीता है.

No comments

Powered by Blogger.