कभी श्रीलंका का स्टार क्रिकेटर था ये खिलाड़ी अब चला रहा है स्पोर्ट्स की दुकान !
कहते हैं क्रिकेट में नाम और शोहरत की कोई कमी नहीं है. ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने मौजूद हैं, जिन्होने इस खेले के जरिये नाम और पैसा दोनो कमाया है. लेकिन कई उदाहरण ऐसे भी देखने को मिलते हैं, जिन्हे क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद रोज़ी-रोटी के लिए ऐसे काम करने पड़े हैं जो आम लोग करते हैं. हम बात कर रहें हैं श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर उपुल चंदना के बारे में जो इन दिनो श्रीलंका में ही अपनी एक स्पोर्ट्स की दुकान चलाकर अपनी गुज़र बसर कर रहें हैं.
आईसीएल में खेलना खराब फैसला
मीडिया से बातचीत में उन्होने बताया कि यह सब इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने की वजह से हुआ है. उन्ही की वजह से उन्हे दुकान खोलनी पड़ी. चंदना कहते है कि आईसीएल में खेलना उनका सबसे खराब फैसला था. क्यूकिं अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग शूरू होने वाला था. आईसीएल के पास मेरे 60 हजार यूएस डॉलर भी बकाया थे, इसीलिए मैंने यह फैसला किया कि मैं अपनी खुद की एक स्पोर्ट्स की दुकान खोलूँगा और मैंने ऐसा ही किया.
बचपन में किया था फैसला
अपने बचपन को याद करते हुए चंदना कहते हैं कि जब वह बचपन में क्रिकेट में खेला करते थे तो उस इलाके में कोई भी स्पोर्ट्स की दुकान नहीं थी. वहां जो समान मिलता था वह बेहद घटिया क्वालिटी का होता था. मैंने भी एक बार एक गेंद ख़रीदी थी. वह गेंद दो टुकड़ों की बनी हुई एक खराब गेंद थी, जो ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई. इसीलिए मैंने उसी दिन से यह फैसला किया कि भविष्य में मैं एक स्पोर्ट्स स्टोर जरुर खोलूँगा.
श्रीलंका के शानदार आॅलरांउर रहें हैं चंदाना
उपुल चंदाना 1999 से लेकर 2007 तक श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहें हैं. इस दौरान उन्होने 147 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होने 1627 रन बनायें हैं और 151 विकेट भी चटकाएं हैं. चंदाना ने 16 टेस्ट में 37 विकेट चटकाएं हैं.
No comments