Header Ads

34 छक्के, 18 चौको के साथ इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने खेली अविश्वसनीय पारी, बनायें 314 रन



क्रिकेट निश्चित तौर पर अनिश्चितताओं और असीम संभावनाओं का खेल है. वैसै तो इस खेल में आए दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते हैं और कुछ पुराने टूटते हैं. लेकिन कई बार खिलाड़ी कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बना देंते हैं जो इतने आश्चर्यजन होतें हैं, की यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक अविश्वसनीय रिकॉर्ड देखने को मिला इंग्लैंड में कांउटी क्रिकेट के दौरान.

116 गेंदो में ठोक डाले 316 रन
क्रिश्चियन सिल्कस्टोन नाम के बल्लेबाज ने इंग्लैंड में खेली जा रही हेलीफैक्स क्रिकेट लीग प्रीमियर डिविजन के एक मैच में ट्रायंगल क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होने 116 गेंदो पर 316 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होने 18 चौके और 34 छक्के लगाए.



टीम ने बनायें इतने रन
सिल्कस्टोन के 316 रन की बदौलत ट्रायंगल क्रिकेट क्लब की टीम ने थ्रॉन्टन क्रिकेट क्लब की टीम के खिलाफ 433 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें सिल्कस्टोन का योगदान 73 फीसदी रहा.  उनके अलावा टीम का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन रहा. टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का अंक पार कर सके. इस मुकाबले में उनकी टीम ने 147 रन से जीत दर्ज की.

दो बार 150 से अधिक रन बना चुकें हैं
316 रन की धाकड़ पारी खेलने वाले सिल्कस्टोन इससे पहले इस सीजन में 150 से ज्यादा रनों की दो पारी खेल चुके हैं. उन्होने एक मैच में 86 रन बनाये थे.  सिल्कस्टोन खुद भी अपनी इस धमाकेदार पारी से बेहद खुश दिखाई दिए और उन्होंने मैच के बाद कहा “यह एक ऐसी पारी थी, जिसे मैं बूढ़ा होने पर अपने पोते-पोतियों को जरुर सुनाऊँगा।”

No comments

Powered by Blogger.