एशिया कप : 4 कप्तान जिनके नेतृत्व में भारत को पाकिस्तान से करना पड़ा है हार का सामना
19 सितंबर को एशिया कप के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. एशिया कप टूर्नामेंट में यह कुल 12वा मौका होगा जब दोनो टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. अब तक हुए 11 मैच में से 5 भारत ने जीतें है जबकि 5 मैच ही पाकिस्तान ने जीते हैं. 1 मुकाबला ड्रा रहा है.
आइये जानते है भारत के उन कप्तानो के बारे में जिनके नेतृत्व में टीम को हार का सामना करना पड़ा है —
मोहम्मद अज़हरूद्दीन
भारत को एशिया कप में पहली बार हार का सामना 1995 में करना पड़ा था. उस समय टीम की कप्तानी अज़हर कर रहे थे. इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाये थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम मात्र 169 रन पर आउट हो गई थी.
सौरव गांगुली
भारतीय टीम को एशिया कप में सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ दो बार हार सामना करना पड़ा है. पहली बार 3 जून 2000 में खेले गये मुकाबले में 44 रन से हार का सामना करना पड़ा.
दूसरी बार 2004 में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनायें थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया मात्र 241 रन पर ही आउट हो गई थी. और इस मैच में 59 रन से हार का सामना करना पड़ा.
महेन्द्र सिंह धोनी
2008 के एशिया कप में धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन जवाब में पाकिस्तान ने इसे मात्र 2 विकेट खोकर 45.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया.
विराट कोहली
विराट कोहली की कप्तानी में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. 2014 में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनायें थे. जिसे पाकिस्तान ने एक विकेट और 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
No comments