Header Ads

शैपेन के साथ जश्न मना रही टीम से दूर जा खड़े हुए मोईन और रशिद, लोगो ने की सराहना



भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज कर मेजबान टीम ने सीरीज़ 4—1 से जीत ली है. इस बीच जब पूरी इंग्लिश टीम मैच और सीरीज़ की जीत का जश्न थी तब मोईन अली और आदिल रशिद ने एक ऐसा काम किया जिसकी काफी सराहना की जा रही है.

जश्न से दूर रहे मोईन, रशिद
इंग्लैंड की पूरी टीम मैदान पर जीत का जश्न मना रही थी तो मोईन और रशिद बाकी खिलाड़ियो के साथ जश्न मनाने के बजाए उनसे दूर जाकर खड़े हो गये. दरअसल ऐसा उन्होने इस्लिए किया क्यूकिं उस वक्त टीम के खिलाड़ी जीत का जश्न शैम्पेन (शराब) के साथ मना थे.

चूकिं मोईन अली और आदिल रशिद इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखते है. और इस्लाम में किसी भी तरह से शराब का प्रचार, प्रसार या समर्थन करना मना है. यही वजह है की जिस वक्त पूरी टीम जीत के जश्न में डूबी हुई थी उस समय ये दोनो खिलाड़ी जस्ते से अलग नज़र आ रहे थे.

ये खिलाड़ी नहीं करते समर्थन
इंग्लैंड के मोईन अली और आदिल राशिद ऐसे इकलौते खिलाड़ी नहीं है जो शराब का समर्थन नहीं करते है. बल्कि दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला, इमरान ताहिर, फरहान बरहदीन और वायने पर्नेल भी इस जमात में शामिल है. बता दें की दक्षिण अफ्रीका की टीम की स्पांसर एक शराब की कंपनी है, लेकिन ये चारो खिलाड़ी उस कंपनी का लोगो अपनी शर्ट पर नहीं लगाते है. उनका कहना है की जिस चीज से लोगो का नुकसान उसके समर्थन की इजाजत उनका धर्म नहीं देता है.

No comments

Powered by Blogger.