Header Ads

इस महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब कुक, 76 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास



इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक द ओवल में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहें है. 33 वर्षीय कुक आखिरी मैच में एक शानदार रिकॉर्ड तोड़न के बेहद करीब है. दूसरी पारी में 76 रन बनाते ही वह इतिहास रच देंगे.

टॉप 5 में हो जायेंगे शामिल
दरअसल एलिस्टर कुक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज है. इस टेस्ट से पहले उन्हे टॉप में जगह बनाने के लिए 147 रन की जरूरत थी. चूकिं कुक ने पहली पारी में 71 रन बना लिए है ऐसे में उन्हे दूसरी पारी में अब सिर्फ 76 रन की दरकार रह गई है.



इस खिलाड़ी का तोड़गें रिकॉर्ड
76 रन और बनाते ही एलिस्टर कुक के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ देगें. जिन्होने 134 टेस्ट में 57.40 की औसत से 12400 रन बनायें है. कुक ने इस मैच से पहले 160 टेस्ट खेले है जिसमें उन्होने 44.38 की औसत से 12254 है.

पहले स्थान पर सचिन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेन्दुलकर के नाम है. जिन्होने 200 टेस्ट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनायें है. दूसरे स्थान पर 13378 रन के साथ आॅस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग है. वहीं तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस है जिन्होने 13289 रन बनायें है. भारत के ही राहुल द्रविड 13288 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं.

No comments

Powered by Blogger.