Header Ads

टी-20 में 80 मैच जीतने वाली विश्व की एकमात्र टीम, जानिये टॉप 5 की लिस्ट में भारतीय टीम का स्थान



टी—20 क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय संस्करण बन गया है. 2005 में पहली बार खेले गये इस फॉर्मेट की दीवानगी पिछले 10—12 सालो में दुनिया भर देखी जाने लगी है. अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर टी—20 में 22 देशो की टीमो को मान्यता है. इन्ही में से हम बात करने जा रहें है टी—20 की 5 सबसे सफल टीमो के बारे में जिन्होने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते है. 

5. श्रीलंका
टॉप की लिस्ट में श्रीलंका पांचवे पायदान पर है. श्रीलंका 2014 में टी—20 विश्वकप जीत चुकी है. इसे अलवा वह 2009 और 2012 में उपविजेता रह चुकी है. टीम ने कुल 106 मुकाबले खेले है जिसमें 50 में हार और 54 में जीत दर्ज की है.

4. आॅस्ट्रेलिया
वनडे और टेस्ट क्रिकेट की बादशाह आॅस्ट्रेलिया टी—20 में कई टीमो से पीछे. 2005 में डेब्यू करने वाली कंगारू टीम ने 103 मुकाबलो में से 55 में जीत हासिल की है. टीम को 45 मुकाबलो में शिकस्त खानी पड़ी है.

3. द. अफ्रीका 
द. अफ्रीकी टीम इस​ लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. टीम ने 103 मुकाबलो में 60 में जीत हासिल की और 42 में हार का सामना करना पड़ा है.

2. भारत
2007 की विश्वकप विजेता भारतीय ​टीम लिस्ट में दुसरे पायदान पर है. भारत ने 10264 में मुकाबलो में से 64 में जीत हासिल की है. टीम को 35 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

1. पाकिस्तान पहले पायदान पर पाकिस्तान है. 2009 में विश्वकप चैम्पियन रह चुकी पाक टीम के नाम सबसे ज्यादा 80 मुकाबलो में जीत हासिल की है. टीम ने कुल 130 मैच खेले है जिसमें 47 में हार का सामना करना पड़ा है.

आंकड़े 03 जुलाई 2018 भारत—इंग्लैण्ड टी—20 सीरिज तक है

No comments

Powered by Blogger.