Header Ads

तूफानी बल्लेबाजी के साथ फिंच ने बनाये ये 4 शानदार रिकॉर्ड, नम्बर एक तोड़ पाना है बेहद मुश्किल




जिम्बाब्वे में खेली जा रही ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जिम्बावे को 100 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है. आॅस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में जिम्बावे की टीम 129 रन ही बना सकी.

मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आॅस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. उन्होने युवा बल्लेबाज डार्सी शॉट के साथ मिलकर 223 रन की साझेदारी निभाई और नया रिकॉर्ड बना डाला.

टी-20 में ओपनिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
फिंच ने शॉर्ट के साथ मिलकर टी-20 में ओपनिंग जोड़ी का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना डाला.
उन्होने पहले विकेट के लिए 223 रन की साझेदारी की इससे पहले ओपनिंग की सबसे बड़ी साझेदारी की रिकॉर्ड 171 रन का था. जो की न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
फिंच ने मैच में 172 की पारी के साथ ही टी—20 में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2013 में उन्होने इंग्लैण्ड के खिलाफ 63 गेंदो पर 156 रन बनाये थे.

सर्वाधिक बॉल फेस करने का रिकॉर्ड
अपनी शानदार पारी के दौरान फिंंच ने 76 गेंदो का सामना किया. वह अर्न्तराष्ट्रीय टी—20 में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए है. इससे पहले 71 गेंद खेलने का​ रिकॉर्ड शेन वाट्सन के नाम था. वाट्सन 2016 में भारत के खिलाफ अपनी 124 रन की शानदार पारी के दौरान 71 गेंदो का सामना किया था.

सर्वाधिक बांउड्री लगाने का रिकॉर्ड
इस पारी में फिंच 126 रन चौको—छक्को से ही बना दिये उन्होने 16 चौके और 10 छक्के समेत कुल 26 बांउड्री लगाई. इससे पहले उन्होने 2013 में उन्होने इंग्लैण्ड के खिलाफ 63 गेंदो पर 156 रन की पारी में 11 चौको और 14 छक्के समेत कुल 25 बांउड्री लगाई थी. कुल 128 रन चौको —छक्को से बनाएं.

No comments

Powered by Blogger.