इस आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खेली टी—20 की सबसे बड़ी पारी, जड़े 16 चौके 10 छक्के
त्रिकोणिय टी—20 सीरीज के तीसरे मैच में आॅस्ट्रेलिया ने जिम्बावे को 100 रन से हरा दिया. 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बावे की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी. इससे पहले आॅस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 2 विकेट खोकर 229 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया.
आरोन फिंच ने खेली विशाल पारी
आॅस्ट्रेलिया की तरफ से फिंच ने तूफानी पारी खेलकर टी—20 में अपना ही सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. फिंच ने 76 गेंदो पर 16 चौके और 10 छक्को की मद्द से 172 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान फिंच का स्ट्राइक रेट 226.31 का रहा. टी—20 में इससे पहले सर्वाधिक व्यक्तिगत का स्कोर रिकॉर्ड (156) उन्ही के नाम था.
फार्म में लौटी आॅस्ट्रेलियाई टीम
आॅस्ट्रेलिया की इस सीरीज मे यह लगातार दूसरी जीत है. दोनो ही मुकाबलो में टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. पहले मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था.
No comments