Header Ads

ये 5 बदनसीब बल्लेबाज जो वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे नहीं कर सके, लिस्ट में एक भारतीय भी



एकदिवसीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक खास उपल्ब्धि से कम नहीं होता है. दस हज़ार बनाना मील का पत्थर माना जाता है. एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेन्दुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोटिंग और इंजमाम उल हक समेत कुल 11 ​बल्लेबाज 10 हजारी क्लब का हिस्सा बने है.

वहीं कुछ बदनसीब बल्लेबाज ऐसे भी है जो इसके बेहद करीब आकर इस आकंड़े को पूरा नहीं कर सके है. इनमें सबसे पहला नाम पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मो0 यूसूफ का है. जिन्होने 288 मैच में 9720 रन बनाये है. यूसूके अलावा एडम गिलक्रिस्ट, मो0 अजहरूद्दी और एबी डिविलियर्स भी उन क्रिकेटर्स में शुमार है जो दस हजार के बेहद करीब आकर रह गये.

दस हजारी क्लब से चूकने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
बल्लेबाज     रन  मैच
मो0 यूसूफ 9720 (288)
एडम गिलक्रिस्ट 9619 (287)
एबी डिविलयर्स 9577 (228)
मो0 अजहरूद्दीन 9378 (334)
सईद अनवर 8824 (247)

No comments

Powered by Blogger.