वनडे क्रिकेट की 5 सबसे तूफानी पारी जब बल्लेबाजो ने चौको से ज्यादा लगाए छक्के, नम्बर एक पर है ये भारतीय बल्लेबाज
क्रिकेट मैच के दौरान जब कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलता है तो छक्को से ज्यादा चौके जमाता है. लेकिन फटाफट क्रिकेट के चलन के बाद अब ये ट्रेंड धीरे धीरे बदलता नज़र आ रहा है. अब अक्सर बल्लेबाज बड़ी पारी के दौरान चौको से ज्यादा छक्के जमा देते है. तो चलिए आज बात करते है ऐसे बल्लेबाजो की जिन्होंने एक पारी में चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं. इस सूची में उन्हीं बल्लेबाजो को शामिल किया हैं, जिन्होंने एक पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
5. जेवियर मार्शल
वेस्टइंडीज के जेवियर मार्शल ने कनाडा के खिलाफ साल 2008 में 157 रनों की पारी के दौरान 11 चौके और 12 छक्के लगाए थे.
4. कोरी एंडरसन
न्यूजीलैंड के एक धाकड़ आॅलरांउडर कोरी एंडरसन ने करियर की शूरूआत बेहद धमाकेदार अंदाज में की थी, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक 36 गेंदों में जड़ा था. उस मैच में एंडरसन ने 6 चौके और 14 छक्के जड़े थे.
3. क्रिस गेल
छक्को के सरताज कहे जाने वाले क्रिस गेल ने साल 2015 में विश्वकप के दौरान जिंम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की बेहद विस्फोटक पारी खेली थी. इस पारी में उन्होने 10 चौके और 16 छक्के लगाए थे.
2. एबी डिविलयर्स
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर द. अफ्रीका के डिविलयर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 31 गेंदों में शतक लगाया था, उस पारी के दौरान डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर 149 रन बनाए . जिसमें 9 चौकें और 16 छक्के लगाए थे.
1.रोहित शर्मा
भारत के रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक हैं. रोहित ने 2013 में अॉस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 209 रनों की तूफानी पारी के दौरान 12 चौकें और 16 छक्के लगाए थे.
अन्य धमाकेदार पारी
6. शेन वाट्सन 185 रन, 15 चौके, 15 छक्के
7. सनथ जयसूर्या 134 रन, 11 चौके, 11 छक्के
8.शाहिद अफरीदी 102 रन, 6 चौके, 11 छक्के
9. दिनेश रामदीन, 169 रन, 8 चौके, 11 छक्के
10. मार्क बाउचर, 147 रन, 8 चौके, 10 छक्के
No comments