Header Ads

विश्व का सबसे ईमानदार खिलाड़ी जो 12 बार अंपायर के आउट देने से पहले ही लौटा पवेलियन


क्रिकेट में कई बार अंपायर द्वारा गलत आउट दिये जाने पर बल्लेबाजो द्वारा विरोध करने की कई घटनाएं देखी जा चुक है. कई मर्तबा तो खिलाड़ी सही निर्णय पर भी विरोध जताते नजर आते है. क्रिकेट में खेल के साथ ईमानदारी भी उतनी ही अहम होती है. विश्व क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे क्रिकेटर हुए है जिन्होने न केवल अंपायर के फैसलो को सर्वेपरि माना है बल्कि स्वंय भी ईमानदारी की मिसाले पैदा की है. इन्ही में से एक है आॅस्ट्रेलिया के पूर्व विेकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट.

एडम गिलक्रिस्ट एक ऐसे खिलाडी रहे है जो आउट होने पर अंपायर के इशारे से पहले ही अपने आप ही पवेलियन की दिशा में लौट जाते थे. ऐसा कई मर्तबा हुआ है जब गेंद को उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा हो और अंपायर इसे नॉट आउट का करार दे. लेकिन गिलक्रिस्ट बिना अंपायर के निर्णय के पवेलियन लौट जाते थे. आपको जानकर हैरानी होगी की उनके नाम रिकॉर्ड 12 मर्तबा ऐसा करने का रिकॉर्ड है.

गिलक्रिस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 12 बार स्वंय को आउट मानकर अंपायर के निर्णय देने से पहले ही पवेलियन लौटे है. यही नहीं गिलक्रिस्ट ने कई मर्तबा विकेटकीपिंग करते हुए भी सही निर्णय दिये है. और अंपायर द्वारा गलत आउट दिये जाने पर बल्लेबाज को वापस मैदान में बुलाया है. 2003 विश्वकप के दौरान ऐसा करके उन्हेाने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया था.

गिलक्रिस्ट के नाम 96 टेस्ट मैचेस में 5570 रन तथा 287 वनडे मैच में 9619 रन दर्ज है. उन्होने बतौर विकेटकीपर 96 टेस्ट मैचों में 379 कैच तथा 287 वनडे मैचों में 417 कैच लिये है.

No comments

Powered by Blogger.