Header Ads

5 बल्लेबाज जो विश्वकप 2019 में बन सकते है गोल्ड बैट के दावेदार, नम्बर 1 पर है ये दिग्गज

दुनिया टुडे । विश्वकप 2019 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. यह 28 मई से इंग्लैण्ड और वेल्स में खेला जाना है. इस बार इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेगी. जिसके लिए सभी टीमो के नाम फाइनल हो गये है.

आज हम बात कर रहें है 5 ऐसे बल्लेबाजो की जो विश्व कप 2019 में गोल्डन बैट के दावेदार बन सकते है. 



बाबर आज़म
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आज़म ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. ऐसे में पाकिस्तानी टीम को उनसे काफी उम्मीदे होगी. वे 41 मैच में 7 शतक की मद्द से 1789 रन बना चुके है.



जो रूट

इंग्लैण्ड के 27 वर्षीय बल्लेबाज जो रूट से इस विश्वकप में काफी उम्मीदे है. रूट दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजो में शुमार है. वह 107 वनडे मैच में 51.16 की शानदार औसत से 4,451 रन बना चुके है. चूकिं विश्वकप टूर्नामेंट इंग्लैण्ड में खेला जाना है ऐसे में उन्हे घरेलू मैदान का खासा फायदा मिलेगा.



डेविड वार्नर
उम्मीद है ​डेविड वार्नर प्रतिबंध के बाद टीम में धमाकेदार वापसी करते नज़र आएंगे. वार्नर एक टिकाउ बल्लेबाज माने जाते है. वह 106 वनडे मैच में 4.443 रन बना चुके है. उनके नाम 14 शतक है.



विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली से टीम का काफी उम्मीदे है. अगर विश्वकप में उनका बल्ला चलता है तो वह टीम इंडिया को शिखर तक पहुंचा सकते है. कोहली 208 मैच में 9,588 रन बना चुके है. वह 35 शतक और 45 अर्द्धशतक लगा चुके है.




केन विलियम्सन
27 वर्षीय विलयम्सन ने आइपीएल 2018 में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. वह विश्वकप 2019 में न्यूजीलैण्ड की नैया के लिए एक मजबूत मझदार साबित हो सकते है. विलियम्सन 127 मैच में 11 शतक की मद्द से 5,156 रन बना चुके है.

No comments

Powered by Blogger.