अद्भुत : आॅस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने जब 22 गेंदो पर बना डाला शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड
क्रिकेट इतिहास में अगर सबसे तेज शतक की बात करें तो जेहन में एबी डिविलयर्स और क्रिस गेल जैसे सुपरविस्फोटक बल्लेबाजो के नाम घूमते है. द. अफ्रीका के एबी डिविलयर्स वनडे क्रिकेट में 32 गेंदो पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बना चुके है तो वहीं प्रोफेशन टी—20 में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल यही कारनामा 30 गेंदो पर कर चुके है.
लेकिन अगर कहा जाए की कोई ऐसा बल्लेबाज भी है जो मात्र 22 गेंदो पर शतक बना चुका है. तो बात सुनने में ही बेहद अविश्वसनीय लगती है. क्यूकिं 22 गेंद पर शतक लगाने का मतलब है लगभग हर गेंद पर बांउड्री, जो बहुत की मुश्किल कार्य लगाता है.
बरहाल ऐसा ही कारनामा आॅस्ट्रेलिया के एक बेहद दिग्गज खिलाड़ी ने किया है. जिसने मात्र 22 गेंदो पर 10 छक्के और 9 चौको की मद्द से यह शानदार पारी खेली थी. कमाल की बात यह की इस पारी में उन्होने एक भी डॉट बॉल नहीं खेली.
ऐसी अविश्वसनीय पारी खेलने वाले इस आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का नाम है डॉन ब्रैडमैन. वहीं ब्रैडमैन जिन्हे क्रिकेट जगत में सर डॉन ब्रैडमैन के नाम से पहचाना जाता है. ब्रैडमैन ने ने आज से 87 साल पहले 2 नवंबर 1931 को यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होने यह अद्भुत पारी सिडनी से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ब्लैकहेथ में आॅस्ट्रेलिया की दो घरेलू टीम ब्लैकहेथ और लिथगो के बीच खेले गये मैच के दौराना बनाया.
इस मैच में एक ओवर 8 गेंद का था. ब्रैडमैन ने पहले ही ओवर में 3 चौके और 3 छक्के जमाकर 33 रन कूट डाले. इसके बाद उन्होने अगले ओवर में लगातार 8 बांउड्री लगाई और कुल 40 रन कूट डाले . पारी के तीसरे ओवर लेकर में ब्रैडमैन ने सिर्फ 6 गेंदो पर ही 27 रन ठोकर कर वह करिश्मा कर दिखाया जो आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर सका.
इस मैच में ब्रैडमैन की टीम ब्लैकहेथ ने निर्धारित ओवर में 357 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें बेडमैन का योगदान 256 रन का रहा. इसमें उन्होने 14 छक्के और 29 चौके जमा दिये थे.जवाब में लिथगो की टीम 228 रनों पर सिमट गई थी और ब्लैकहेथ ने यह मैच 129 रनों से जीत लिया था.
No comments