रोनाल्डो को मेसी से बेहतर बताने पर पत्नि से नाराज़ पति ने भेजा तलाक का नोटिस
रूस में खेले जा रहे फुटबॉल विश्व कप से अर्जेंटीना और पुर्तगाल दोनो ही टीमें बाहर हो चुकी हैं. लेकिन दोनों ही टीमों के समर्थकों के बीच अभी भी इस बात को लेकर बहस जारी है कि लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो में कौन सा खिलाड़ी ज्यादा बेहतर है? एक ताजा वाक्य मेजबान देश रूस में देखने को मिला जहां एक शख्स ने रोनाल्डो को मेसी से ज्यादा बेहतर बताने पर तलाक का नोटिस भेज दिया.
जानिये क्या था पूरा मामला
यह मामला है 26 जून का, इस दिन अर्जेंटीना का मुकाबला नाइजीरिया की टीम से था. इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2—1 से हराया था. अर्जेंटीना की जीत के बाद यह शख्स ने मेसी के बेहतरीन प्रदर्शन पर जश्न मना रहा था. इसी दौरान पत्नि ने रोनाल्डो को मेसी से बेहतर बताते हुए चिढ़ाना शुरू कर दिया. जिसके बाद यह शख्स अपनी पत्नि से इतना खफा हुआ की गुस्से में घर ही छोड़ दिया. यही नहीं अगले दिन तलाक का नोटिस तक भेज डाला.
2002 विश्व में हुआ था प्यार
पत्नि को तलाक का नोटिस भेजने वाला इस शख्स का नाम आर्सेन है और पत्नि का नाम है ल्युडमिला.
आर्सेन एक रूसी अखबार को दिए इंटरव्यू में कि वो और ल्युडमिला 2002 विश्व कप के दौरान मिले थे. कुछ वक्त बाद हमने शादी करने का फैसला लिया. आर्सेन ने कहा कि इस विश्व कप में ल्युडमिला लगातार उसे मेसी के नाम पर चिढ़ा रही थी। साथ ही आइसलैंड के खिलाफ मेसी के पेनल्टी छोड़ने पर भी ताने मार रही थी. यही वजह है कि मैंने घर और ल्युडमिला को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला किया.
No comments