Header Ads

अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी



सीमित ओवर में खेल में जहां बल्लेबाज की कोशिश हर गेंद पर अधिक से अधिक रन बनाने की रहती है. वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा गेंद डॉट करना चाहता है. बदलते समय के साथ क्रिकेट में भी बड़ा बदलाव आया है. कभी जहां गेदबाज बल्लेबाजो पर हावी रहते आज इसके उलट कोई भी नया बल्लेबाज बड़े से बड़े गेंदबाज हवा टाइड कर देता है.

क्रिकेट इतिहास के कुछ ऐसे ही गेंदबाजो की हम बात कर रहें है जिनके सामने बल्लेबाजो के लिए रन बनाना कोई आसान काम नहीं रहा. विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड इन्ही गेंदबाजो के नाम है.

5. शान पोलाक
द. अफ्रीका के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज शॉन पोलाक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 421 वनडे में 393 और टी—20 में 15 विकेट दर्ज है. पोलाक ने अपने करियर में कुल 1536 ओवर मेडन फेंके है.

4. अनिल कुम्बले
जंबो के नाम से मशहूर भारत के गुगली किंग अनिल कुम्बले ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय करियर में कुल 1685 ओवर मेडन फेंके है. उन्होने टेस्ट में 619 और वनडे में 337 विकेट चटकाए है.

3. ग्लेन मैक्ग्राथ
आॅस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाल ग्लैन मैक्ग्राथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. मैक्ग्राथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 563 और वनडे में 381 विकेट दर्ज है. उन्होने दोनो फॉर्मेट में कुल 1749 ओवर मेंडन फेंके है.

2. शेन वार्न
आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में गिने जाते है. उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट दर्ज है इसके अलावा उन्होने वनडे में 293 विकेट चटकाएं है. वार्न ने अपने करियर में कुल 1871 ओवर मेडन फेंके है.

1. मुथैया मुरलीधरन
पहले स्थान पर श्रीलंका के मुरलीधरन है. ​टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हासिल करने वाले मुरली धरन विश्व के सबसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज माने जाते है. उन्होने अपने करियर में कुल 1992 ओवर मेडन फेंके है. 

No comments

Powered by Blogger.