Header Ads

टी-20 : दो मैच खेलकर शोएब मलिक बना देंगे ऐसा रिकॉर्ड जिसे आज तक कोई नहीं बना सका


पाकिस्तान, आॅस्ट्रेलिया और जिम्बावे के बीच खेली जाने वाली त्रिकोणिय टी—20 सीरिज का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान और मेजबान जिम्बावे के ​बीच खेला जाना है. 7 मैचो की इस सीरिज में प्रत्येक टीम चार—चार मैच खेलेगी.

आज होने वाले मुकाबले में दर्शको की नज़र पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक पर होगी. मलिक पाकिस्तान के ऐसे पहले बल्लेबाज होगें जो की टी—20 में अपने दो हज़ार रन पूरे करेंगे. उनके लिए यह मैच इस लिए भी खास होगा की क्यूकिं वह 4 रन बनाकर कोहली को पछाड़ देगे.

मलिक आज अपना 99 वा मुकाबला खेलेंगे यानी की वह आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच में अपने 100 मुकाबले पूरे कर सकते है. मलिक ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी होंगे. उन्ही के हमवतन शाहिद अफरीदी के नाम 99 टी—20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है. अफरीदी के बाद भारत के महेन्द्र सिंह धौनी ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने सर्वाधिक टी—20 मैच खेले है. धौनी अब तक 90 मैच खेल चुके है.

No comments

Powered by Blogger.