टी-20 : विराट कोहली या शोएब मलिक में से कौन पहले पूरे करेगा दो हज़ार रन
पाकिस्तान, आॅस्ट्रेलिया और जिम्बावे के बीच खेली जाने वाली त्रिकोणिय टी—20 सीरिज का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान और मेजबान जिम्बावे के बीच खेला जाना है. इस मैच में पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक के पास एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
शोएब मलिक अगर आज के मुकाबले में 11 रन बना लेते है तो वह टी—20 मे दो हज़ार रन बनाने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जायेंगे. मलिक अब तक अपने टी-20 करियर के 98 मैचों में 31.07 के औसत से 1989 रन बना चुके हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो में चौथे स्थान पर है.
वहीं दुसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली भी दो हज़ार क्लब से महज़ 8 रन की दूरी पर है. टीम इंडिया 3 जुलाई को इंग्लैण्ड के खिलाफ पहला टी—20 मैच खेलेगी. ऐसे में कोहली के पास अपने दो हज़ार रन पूरे करने का मौका होगा. विराट अब तक 59 मैच में 48.58 की औसत से 1992 रन बना चुके है.
अगर शोएब मलिक आज के मुकाबले मे 11 रन से पहले आउट हो जाते है तो कोहली के पास मौका होगा की वह टी—20 में दो हज़ार का आंकड़ा छुने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने का. आगे क्या होगा ये सब मुस्तकबिल पर छोड़ दीजिए.
No comments