Header Ads

वनडे क्रिकेट में 881 विकेट लेने का रिकॉर्ड है इस गेंदबाज के नाम, मुरलीधरन दूसरे स्थान पर


एकदिवसीय क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज हुए है जिन्होने न केवल अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजो में खौफ पैदा किया है बल्कि विकेट चटकाने में भी बड़े रिकॉर्ड बनाए है. आज हम ऐसे ही 5 गेंदबाजो के बारे में बात कर रहें है जिन्होने वनडे क्रिकेट में 600 से भी अधिक विकेट चटका डाले है. आइये देखते है कौन है नम्बर 1.

5. जॉन लेवर
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजो में इंग्लैण्ड के जॉन लेवर पांचवे पायदान पर है. लेवर ने अपने पूरे करियर में 481 लिस्ट ए मैच में 674 विकेट चटकाएं है.

4. वकार युनुस
पाकिस्तान के 90 के दशक खतरनाक गेंदबाज कहे जाने वाले वकार युनुस इस मामले में चौथे स्थान पर है. वकार ने 411 मैच में 674 विकेट चटकाएं है वह 17 बार पारी में 5 विकेट चटका चुके है. अर्न्तराष्ट्रीय ​क्रिकेट में वकार युनुस के नाम 262 मैच में 416 विकेट है.

3. मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन के नाम अर्न्तराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 534 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है. उन्होने अपने पूरे करियर में 453 मैच में 682 विकेट चटकाएं है.

2. एलन डोनाल्ड
द. अफ्रीका के एलन डोनाल्ड सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजो में दुसरे स्थान पर है. डोनाल्ड के नाम 458 मैच में 684 विकेट दर्ज है.

1. वसीम अकरम
पहले नम्बर पर महान गेंदबाज वसीम अकरम है. अकरम ने अपने पूरे करियर में 594 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्हेाने 881 विकेट चटकाएं है. उनके नाम अर्न्तराष्ट्रीय वनडे ​क्रिकेट में 356 मैच में 502 विकेट दर्ज है.


यह रिकॉर्ड लिस्ट ए क्रिकेट मैच के है. लिस्ट ए एक एलाइट समूह है जिसमें एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच, अन्य अंतरराष्ट्रीय मैच, प्रत्येक देश की मुख्य एक दिवसीय प्रतियोगिताएं और
मुख्य प्रथम श्रेणी टीमों के खिलाफ एक दौरे पर टेस्ट टीम की आधिकारिक मैच आदि को शामिल किया जाता है.

No comments

Powered by Blogger.