टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, 12 शतक के साथ ये बल्लेबाज है टॉप पर
दुनिया टुडे : शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद खास होता है. खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में हर बल्लेबाज की कोशिश यही रहती है की वह बड़ी से बड़ी उपयोगी पारी खेले. टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. आज हम बात करने जा रहें है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाजो के बारे में.
6. विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा डबल शतक बनाने वाले बल्लेबाजो में छठे स्थान पर है. कोहली ने 66 मैचो में कुल 21 शतक लगाएं है जिसमें उनके नाम 6 दोहरे शतक है.
5. महेला जयवर्द्धने
श्रीलंका के महेला जयवर्द्धने ने 149 टेस्ट में 11 हजार से अधिक रन बनाये है. उनके नाम 34 शतक दर्ज है. 7 बार वह 200 का स्कोर पार कर चुके है.
4. डब्लू हेमण्ड
इंग्लैण्ड के पूर्व क्रिकेटर हैंमड के नाम 7 दोहरे शतक है. हैमंड ने 85 मैच में कुल 22 शतक जमाएं है.
3. ब्रायन लारा
विंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट के शानदार खिलाड़ी रहें है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 400 रन भी दर्ज है. उन्होने 131 टेस्ट में 34 शतक लगाएं है. जिसमें उनके नाम 9 दोहरे शतक है.
2. कुमार संगकारा
टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजो में शुमार कुमार संगकारा ने 134 टेस्ट में कुल 38 शतक बनाये है. जिसमें उनके नाम 11 डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है.
1. डॉन ब्रेडमैन
पहले नम्बर पर आॅस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन है. ब्रैडमैन ने केवल 52 मैच की 80 पारीयो में 99.94 की शानदार औसत से 6996 रन बनाये है. जिसमें उनके नाम 29 शतक और 12 डबल शतक दर्ज है.
No comments