Header Ads

एक साल में 25 अर्द्धशतक लगाने वाला दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज, नाम जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान



एक वर्ष कलैण्डर में सर्वाधिक रन बनाना, शतक और अर्द्धशतक लगाना किसी बल्लेबाज के लिए बेहद बड़ी उपलब्धि होती है. क्रिकेट इतिहास में ऐसे बहुत कम बल्लेबाज रहे है जिन्होने वर्ष कलैण्डर में ऐसे रिकॉर्ड बनाएं है जो सालो से चले आ रहें है. ऐसे ही एक रिकॉर्ड की हम बात कर रहें है, यह रिकॉर्ड है एक वर्ष कलैण्डर में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने का. आइये देखते है टॉप 5 की सूची.

5. सचिन तेन्दुलकर
वर्ष कलैण्डर में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. लेकिन अर्द्धशतक के मामले मे वह कई बल्लेबाज से पिछे है. सचिन ने 2007 में 22 अर्द्धशतक लगाए थे. जिसमें 8 टेस्ट और 14 वनडे मैच के दौरान जड़े.

4. सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के सबसे दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1997 में यह कारनामा किया था. जयसूर्या ने 10 टेस्ट और 12 वनडे अर्द्धशतक समेत साल में कुल 22 अर्द्धशतक बनाये थे.

3. सौरव गांगूली
तीसरे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली है. जिन्होने 1999 के वर्ष कलैण्डर में सबसे अधिक 23 अर्द्धशतक बनाये थे. इस दौरन उन्होने टेस्ट में 9 और वनडे में 14 अर्द्धशतकीय पारी खेली.

2. रिकी पोटिंग
आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने 2005 के वर्ष कलैण्डर में यह 24 अर्द्धशतक लगाए थे. इसमें 12 टेस्ट, 11 वनडे और 1 अर्द्धशतक टी—20 में लगाया था.



1. कुमार संगकारा
पहले स्थान पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा है. संगकारा ने 2014 के वर्ष कलैण्डर में यह एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था. उन्होने टेस्ट और वनडे में 12—12 अर्द्धशतक लगाएं थे. इसके अलावा उन्होने एक टी—20 अर्द्धशतक समेत साल भर में कुल 25 पचासे जड़े.

No comments

Powered by Blogger.