जिओ को मात देगी ये नयी सिम, 1 साल तक सबकुछ अनलिमिटेड
![Related image](https://cliggro.com/wp-content/uploads/2014/06/globe.jpg)
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में टेलिकॉम क्षेत्र में लगातार कंपनी एक दुसरे को टक्कर देने में लगी हुई है . इस की वजह टेलिकॉम कंपनी जिओ बनी है. जिओ ने महज कुछ ही समय करोड़ो यूजर बना लिए जिओ के सस्ते ऑफर से दूसरी टेलिकॉम कंपनी परेशान है. क्योकि उन्हें भी जिओ तरह सस्ते ऑफर पेश करने पड़ रहें है.
लेकिन अब जिओ को टक्कर देने टेलिकॉम मार्किट में एक नयी टेलिकॉम कंपनी आने वाली है. जिसके प्लान जिओ से ज्यादा सस्ते और साथ नेटवर्क कनेक्टिविटी भी जिओ से बेहतर होगी. इस सिम को कंपनी करीब 112 देशों में लांच करेगी. जिओ भारत में सबसे सफल टेलिकॉम कंपनी मानी जाती है. लेकिन जिओ अभी तक भारत के कई क्षेत्रो में नेटवर्क कनेक्टिविटी में सुधार नही कर पायी है.
इस कंपनी का नाम ''मोबेल'' बताया गया है और साथ ही खबर के मुताबिक बताया गया है. की इस सिम जिओ की तरह फ्री ऑफर उपलब्ध कराये जायेंगे. जो यूजर जिओ अन्य टेलिकॉम नेटवर्क की खराब कनेक्टिविटी से जूझ रहें है. उनके लिए ये सिम बेहतरीन साबित होगा. क्योकि ये सिर्फ अपने नेटवर्क के साथ -साथ दुसरे टेलिकॉम नेटवर्क से जुड़ कर काम करेगा. अब इसके लांच होने का इन्तजार रहेगा.
No comments