फिल्म भारत की कास्ट हुई पूरी लंबे समय बाद सलमान खान के साथ नजर आएगी यह अभिनेत्री
एक अच्छी फिल्म होने के लिए जरूरत होती है एक अच्छी स्टार कास्ट की। शायद इसलिए फिल्म के मेकर्स एक अच्छे स्टार कास्ट लेने के लिए क्या कुछ नहीं करते। इसके लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा फीस देनी पड़ती है। लेकिन वह देने के लिए भी राजी हो जाते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि अगर फिल्म में अच्छी स्टारकास्ट हुई तो फिल्म दर्शकों को भी पसंद आएगी।
वैसे सलमान खान की रेस 3 फिल्म बेशक फ्लॉप हो गई लेकिन आने वाले समय में वह ऐसी ऐसी फिल्में लेकर आने वाले हैं जो उन्हें फिर से सुपरस्टार बना देंगी। दरअसल दबंग3, वांटेड 2, किक 2 और भी कई ऐसी फिल्में है जो सलमान खान के खाते में पड़ी हुई हैं और आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करेंगे जो सलमान खान की जीवन की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत फिल्म के बारे में भारत फिल्म जो 2019 में ईद के अवसर पर रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं। लेकिन एक ऐसी भी अभिनेत्री है जो काफी लंबे समय बाद सलमान खान के साथ काम करेगी। दरअसल वह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि तब्बू हैं। तब्बू काफी लंबे समय बाद सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं इसलिए दर्शकों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
यूसी न्यूज़ से साभार
No comments