ये है सोनी का एकमात्र सबसे शानदार फोन, फीचर में है सबका बाप
![Sony Xperia XZ2 attractive पिठà¤à¤à¤¡à¥ à¤à¥ लिठà¤à¤®à¥à¤ परिणाम](https://s.aolcdn.com/hss/storage/midas/98b45bd1f92bcb8fd0eab677ff21b5f3/206267199/sonylede-ed.jpg)
स्मार्टफोन बाजार में हर रोज नए और शानदार फीचर वाले स्मार्टफोन आ रहें है. फिलहाल भारत के स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनी का बोलबाला है. इनमे वन प्लस, ओप्पो, शाओमी , हुआवै और जिओनी जैसी बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के नाम शामिल है. लेकिन जापान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी आज भी इन चीनी कंपनी पर भारी है.
सोनी एक्सपेरिया XZ2
![Sony Xperia XZ2 attractive पिठà¤à¥ लिठà¤à¤®à¥à¤ परिणाम](https://d3pc1xvrcw35tl.cloudfront.net/sm/images/704x527/xperia-xz2_20180212260.jpg)
सोनी ने अगस्त 2018 में अपना सबसे शानदार फोन लांच करेगी जिसमे 5.7 इंच की फुल एच डी (1080x2160p) डिस्प्ले दी गयी है. ये फोन एंड्राइड के लेटेस्ट वर्शन 8.0 ओरियो पर काम करेगा. इसमें स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर 2.7 GHz प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है जिसे 512जीबी तक बढाया जा सकता है. फोन 19MP क\ रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. 3180 mAh की बैटरी दी गयी है.
कीमत
सोनी के इस फोन की कीमत अनुमानित तौर पर 47,990 रूपये बतायी जा रही है. लेकिन इसकी सही कीमत इसके लांच होने पर ही पता चल सकेगी. इस फोन से जुड़े अपडेट जानने के लिए फॉलो के
No comments