वनडे में एक साल में 69 विकेट चटकाने वाला दुनिया का एकमात्र गेंदबाज, टॉप 10 की लिस्ट में दो भारतीय शामिल
एक वर्ष कलैण्डर में 50 या उससे अधिक विकेट चटकाना किसी भी गेंदबाज के लिए बेहद बड़ी उपलब्धि होती है. ऐसे कई गेंदबाज रहें है जिन्होने वनडे क्रिकेट में एक साल में 50 से ज्यादा विकेट चटकाएं है. आज हम बात करेंगे ऐसे गेंदबाजो के बारे में जिनके नाम एक साल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है.
मुथैया मुरलीधरन
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले श्रीलंका के मुरलीधरन इस लिस्ट में दसवे स्थान पर है. उन्होने 2001 में 33 वनडे में 56 विकेट हासिल किए थे.
अनिल कुम्बले
जंबो के नाम से पहचाने जान वाले पूर्व भारतीय लेगस्पिनर अनिल कुम्बले ने 1996 में 32 वनडे मुकाबलो में 61 विकेट हासिल किए थे. इस लिस्ट में वह पांचवे स्थान पर है.
सईद अजमल
पाकिस्तान के सईद अज़मल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. उन्होने 2013 में उन्होने 33 मुकाबलो में 62 विकेट हासिल किए थे.
सकलैन मुश्ताक
पहले और दुसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज सकलैन मुश्ताक है. मुश्ताक ने 1997 के वर्ष कलैण्डर में 36 मैच में 69 विकेट हासिल किए थे.
इससे पहले वह 1996 के वर्ष कलैण्डर में 33 मैच में 65 विकेट चटकाकर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके थे.
एक वर्ष कलैण्डर में 50 से अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजो के नाम नीचे लिस्ट में दिए गये है
No comments