Header Ads

पिछले 60 साल से इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के नाम है ये स्पेशल रिकॉर्ड, तोड़ पाना है बेहद मुश्किल




क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है. अनिश्चिताओं के इस खेल की पहचान उसके शानदार रिकॉर्ड से भी होती है. क्रिकेट में आएं दिन छोटे बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते है लेकिन कुछ रिकॉर्ड इतने अनूठे और दुर्लभ होते है. जो बरसेा तक याद रहते है. इतिहास के पन्नो से हम एक ऐसा ही रिकॉर्ड लेकर आएं है.

हम बात कर रहें है एक ऐसे रिकॉर्ड की जो पिछले 60 सालो से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के नाम चला आ रहा है. इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. यह रिकॉर्ड है सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का.

बेहद खास यह रिकॉर्ड 1958 में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक मोहम्मद ने बनाया था. साल 1958 वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते समय मुश्ताक अहमद की उम्र  केवल 15 साल और 124 दिन थी. जिस के साथ ही मुश्ताक मोहम्मद सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन गए थे.

यह रिकॉर्ड मुश्ताक मोहम्मद के नाम 1958 से 1996 तक 38 साल तक रहा. 1996 में एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बेहद कम उम्र में डेब्यू करके सबको चौंका दिया था. इस खिलाड़ी का नाम था हसन रजा. जिस वक्त रजा ने डेब्यू किया उस वक्त उनकी उम्र 14 साल 227 दिन थी. उन्होने फैसलबाद में जिंबाब्वे के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला. अपनी कम उम्र को लेकर रजा विवादो में भी रहें. लेकिन ​क्रिकेट इतिहास में उनके ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे तोड़ने की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है.

No comments

Powered by Blogger.