Header Ads

इंग्लैण्ड के खिलाफ वनडे में 1523 रन बनाने वाला एकमात्र भारतीय बल्लेबाज, सचिन, द्रविड, धौनी नहीं बल्कि ये खिलाड़ी टॉप पर


भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेली जा रही वनडे सीरिज़ का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है. यह मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के प्रसिद्ध क्रिकेट ग्राउंड लॉड्रर्स में खेला जाएगा. यह मुकाबला कई वजह से बेहद अहम माना जा रहा है.

पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धौनी अपने वनडे क्रिकेट के 10 हज़ार रन से सिर्फ 33 रन दूर है. अगर वह आज 33 रन बना लेते है तो वह 10 हज़ार क्लब में शामिल होने वाले विश्व के 12 वे और भारत के ऐसे चौथे बल्लेबाज होगें.

इसके अलावा धोनी 31 रन बनाते ही इंग्लैण्ड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. धोनी ने फिलहाल 45 मैच में 45.9 की औसत से 1425 रन बनाये है. इस मामले में वह चौथे स्थान पर है.

पहले स्थान पर युवराज सिंह है जिन्होने 37 मैच में 50.7 की औसत से 1523 रन बनाये है. युवी के बाद दुसरे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर है जिन्होने 37 मैच में 44.00 की औसत से 1455 रन बनाये है.

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर सुरैश रैना है जिन्होने 35 मैच में 42.9 की औसत से 1160 रन बनाये है. रैना के अलावा सहवाग ने 27 मैच 1008, द्रविड ने 30 में 1012 रन बनाये है. विराट कोहली के नाम 26 मैच में 43.3 की औसत से 996 रन दर्ज है.

No comments

Powered by Blogger.