पिछले 3 साल में 14 शतक लगाने वाला विश्व का एकमात्र बल्लेबाज, टॉप 4 की लिस्ट में दो भारतीय शामिल
भारत इंग्लैण्ड के बीच खेली जा रही द्विपक्षीय सीरिज़ के पहले मैच में रोहित शर्मा के शानदार शतक की मद्द से टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज कर जहां टीम सीरीज़ में 1—0 की बढत बना ली है. वहीं रोहित शर्मा के नाम एक शानदार रिकॉर्ड जुड़ गया है. रोहित शर्मा ने बीते तीन सालो में यह 12 वा शतक बनाया था. जिसके साथ ही वह पिछले तीन सालो में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है.
हाशिम आमला
द. अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज हाशिम आमला ने पिछले तीन सालो में 59 मैच में 9 शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए है.
डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने पिछले 3 सालों में 51 मैचों में 12 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. डेविड वार्नर फिलहाल बैन के चलते टीम से बहार है.
रोहित शर्मा
भारत के हिटमैन रोहित शर्मा पिछले 3 सालों में शतक लगाने में डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की बराबर की कर ली हैं लेकिन उन्होंने 48 मैचों में 12 शतकों के साथ 11 अर्धशतक जड़ डाले हैं.
विराट कोहली
बीते तीन सालो में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली टॉप पर है. उन्होने 62 मैचों में 14 शतक और 13 अर्धशतकों लगाए है.
No comments