Header Ads

कभी न देखे हॉलीवुड की ये हॉरर फिल्म ,अब तक 37 लोगो की जा चुकी हैं जान

 

हॉलीवुड और बॉलीवुड में कई खतरनाक और हॉरर फिल्मे बन चुकी है जिन्हें दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया .लेकिन कुछ फिल्मे ऐसी है जिन्हें देखते हुए असल ज़िन्दगी में लोगो की मौत हो गयी ऐसी फिल्मो को कमजोर दिल वाले कभी न देखे । आइये आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें देखते हुए लोग मौत के आगोश में आ गये

 द कांजरिंग
कांजरिंग जेम्स वैन द्वारा निर्देशित फिल्म सीरीज है इसका पहला पार्ट २०१३ में आया था जिसे कैड ह्यूज़ ने लिखा था यह फिल्म उस वक़्त की सबसे डरावनी फिल्म थी जिसमे खतरनाक दृश्यो की भरमार थी ।

 द कांजरिंग 2
इस सीरीज की अगली फिल्म थी  द कांजरिंग 2 है जो 2016 में रिलीज हुई  .इस फिल्म को देखते हुए 37 लोगो की मृत्यु हो गयी थी जिनमे से कुछ भारतीय भी थी .भारत में तमिलनाडु के 65 वर्षीय एक व्यक्ति की इस फिल्म को देखते हुए दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गयी थी .
     बताते है कि इस फिल्म को देखते हुए एक महिला के शरीर में आत्मा प्रवेश कर गयी थी और कुछ ऐसा ही इस फिल्म के सहयोगी साथियों के साथ भी ऐसा ही हुआ था यह फिल्म अब तक की सबसे डरावनी फिल्म है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 320 मिलियन डोलर कमा चुकी है । हम आपको आगाह करते है कि कमजोर दिल वाले इन फिल्मों को न देखे ।

No comments

Powered by Blogger.