ये है वो 21 हिन्दु क्रिकेटर जो बांग्लादेश क्रिकेट टीम में दिखा चुके है अपना जलवा
दुनिया टुडे । बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच 31 मार्च 1986 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. हालंकी टीम को पहली जीत के लिये 13 साल का लम्बा इंतजार करना पड़ा और 1999 में पहली बार उसे पाकिस्तान के ही खिलाफ जीत हासिल हुई थी. बांग्लादेश को टेस्ट मान्यता 2000 में मिली और उसने अपना पहला टेस्ट भारत के विरूद्ध खेला. बांग्लादेश की टीम 1986 से 2018 तक 340 वनडे मैच खेले है जिसमें 108 में जीत व 225 में हार का सामना करना पड़ा है.
बांग्लादेश को पूर्वी पाकिस्तान के नाम से भी जाना जाता है. बांग्लादेश की टीम में अब तक दो दर्जन से भी ज्यादा हिन्दु क्रिकेटर खेल चुके है. राजिन्द्र सालेह, आलोक कपाली, तापस बैस्य, सौम्य सरकार, स्वागता होम, लिंटन दास आदि कुछ ऐसे नाम है जिन्होने विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
बांग्लादेश की टीम में 1986 से 2018 तक ये 21 हिन्दु क्रिकेटर खेल चुके है.
1. भिक्षदास राजन
2. आलोक कपाली
3. तापस बैस्य
4. दिमन घोष
5. सौम्या सरकार
6. लिंटनदास
7. पिंनक घोस
8. सुवागता होम
9. दाबाराता भरूआ
10. रोनी तलुकुडा
11. नारायण चन्द्रा
12. तापस घोष
13. प्रसन्नजित जॉय
14. प्रजूस कृष्णा
15. नारायण कुमार
16. रजिब कुमार
17. रजब रॉय
18. रविन्द्रनाथ सेन
19. भिकश शर्मा
20. संजित साहा
21. सुबाहसिश रॉय
No comments