Header Ads

सचिन, गांगुली और द्रविड़ के बाद ये शानदार रिकॉर्ड बनाने वाले चौथे भारतीय बनेंगे धौनी



पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह एक शानदार कप्तान और खिलाड़ी हैं. धोनी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बल्लेबाजो में गिना जाता है है. धोनी ने भारतीय टीम को कई बार अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी न केवल टीम को जीत दिलाई है बल्कि कई शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है.

धोनी कप्तानी से लेकर विकेटकीपिंग तक कई शानदार रिकॉर्ड हासिल कर चुके है. वहीं बल्लेबाजी में अब उनके नाम एक और और शानदार जुड़ने जा रहा है. 12 जुलाई से इंग्लैण्ड के खिलाफ शूरू होने वाली वनडे ​सीरिज मे धोनी इस रिकॉर्ड को छु सकते है.

318 वनडे मैच खेल चुके धोनी 10 हज़ार रन के बेहद करीब है. अगर वह 33 रन बना लेते है तो वह 10 हज़ारी क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के 12 वे और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जायेंगे. धोनी के नाम 9967 रन हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है.

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं. उनके नाम 18426 रन दर्ज हैं.  इसके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा 14234 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं के नाम 13704 रन दर्ज हैं. वहीं श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 13430 रन
 बनााये. इसके अलावा श्रीलंका के ही बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 12650 रन बनाए.

No comments

Powered by Blogger.