डेब्यू टेस्ट में 314 रन बनाने वाला विश्व का एकमात्र बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल
डेब्यू मैच में हर बल्लेबाज चाहता है की वह बड़े से बड़ा स्कोर बनाकर इसे यादगार बनाएं. टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कई बल्लेबाज रहे है जिन्होने अपने डेब्यू मैच में शतक बनाया है. लेकिन हम बात कर रहें है ऐसे बल्लेबाज के बारे में जिसने अपने पहले ही टेस्ट में शतक और डबल शतक दोनो बनाए है.
पहले ही टेस्ट में शतक और डबल शतक बनाने वाले बल्लेबाज
लॉरेंस रॉव, वेस्टइंडीज
डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के लॉरेंस रॉव के नाम दर्ज है. रॅाव ने 1972 में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ अपने पर्दापण टेस्ट की पहली पारी में 214 रन बनाये थे. जबकि दुसरी पारी में वह 100 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. उन्होने इस तरह से पूरे मैच में 314 रन बनाए. वह टेस्ट क्रिकेट के ऐसे इकलौते बल्लेबाज है जिन्होने पहले ही टेस्ट में शतक और डबल शतक दोनो लगाएं है.
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/33320e11a39ee35a08b85289f69809d7.jpg)
पर्दापण टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रेनोल्ड रॉसकिन फोस्टर
इंग्लैण्ड के फोस्टर के नाम डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होने 1903 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन बनाये थे. फोस्टर ने दुसरी पारी में 19 रन बनाये थे. इस तरह से उन्होने पूरे मैच में 306 रन बनाये.
यासिर हमीद
पाकिस्तान के यासिर हमीद ने ऐसे इकलौते बल्लेबाज है जिन्होने दोनो पारीयों में शतक जमाएं है. हमीद ने 2003 में डेब्यू टेस्ट में 170 और 105 रन की पारी खेल थी. उन्होने पूरे मैच में कुल 275 रन बनाये थे.
जैक्स रूडोल्फ
द. अफ्रीका के रूडोल्फ ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच में नाबाद 222 रन की पारी खेली थी. इस मैच में उन्होने दोबार बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. इस तरह से वह पहले टेस्ट में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
उमर अकमल
लिस्ट में पाकिस्तान के कामरान अकमल भी शामिल है. अकमल विश्व के एकमात्र ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज है जिन्होने डेब्यू टेस्ट में 200 से अधिक रन बनाये है. अकमल ने 2009 में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ पर्दापण मैच में क्रमस 129 और 75 रन की पारी खेलकर कुल 204 रन बनाये थे.
डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लबाजो में शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (178) का नाम शामिल है. दोनो ने यह स्कोर पहली ही पारी में बनाया है.
No comments