वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक मैच जीतने वाले दुनिया के टॉप 10 कप्तान, लिस्ट में तीन भारतीय भी शामिल
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/08e52a559c14810a8226690391d1afc0.webp)
आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. वह अपनी कप्तानी में दो विश्वकप खिताब भी आॅस्ट्रेलिया को जीता चुके है. उन की कप्तानी में आॅस्ट्रेलियाई टीम ने 230 में 165 मुकाबलो में जीत हासिल की है.
आज हम दुनिया के कुछ ऐसे ही दिग्गज कप्तानो की बात कर रहें है जिनके नेतृत्व में टीम ने सबसे ज्यादा जीत हासिल की है. इस लिस्ट में दुसरे सबसे सफल कप्तान है द. अफ्रीका के हैंसी क्रोनोए जिनका जीत प्रतिशत लगभग 73 का रहा है. क्रोनोए की कप्तानी में अफ्रीका ने 138 मैचो में से 99 में जीत हासिल की है.
इसके बाद तीसरे नम्बर पर ही अफ्रीका के ग्रीम स्मित है जिनकी कप्तानी में 150 मैच में 92 जीत हासिल की है. आॅस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर चौथे स्थान पर है. इस लिस्ट में भारत के 3 कप्तान शामिल है. जिनमें महेन्द्र सिंह धौनी पांचवे , मो. अजहरूद्दीन सातवें और सौरव गांगूली आंठवे नम्बर पर है. दुनिया के सबसे सफल कप्तानो में पाकिस्तान के इमरान खान छठे स्थान पर है.
100 से अधिक मैच में जीत हासिल करने वाले कप्तानो में आॅस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, भारत के एम एस धौनी और आॅस्ट्रेलिया के ही एलन बॉर्डर का नाम शामिल है. वहीं पोटिंग और न्यूजीलैण्ड के स्टीफन फ्लोंमिंग दो ऐसे कप्तान है जिन्होने 200 से अधिक मैच में कप्तानी की है.
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/90d462d90f16fa1aa197dc5c1d9cb39c.png)
No comments