विश्व की एकमात्र टीम जिसने अपने टेस्ट डेब्यू में जीत हासिल की, इस कमज़ोर टीम के नाम है यह अनोखा रिकॉर्ड
कल यानी 14 जून से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाना है. टेस्ट क्रिकेट के 141 साल के इतिहास में अफगानिस्तान टेस्ट टीम का दर्जा प्राप्त करने वाली 12वी टीम होगी. इसी वर्ष 11 वी टेस्ट टीम के रूप में आयरलैण्ड ने दर्जा प्राप्त किया है.
अपने पहले टेस्ट को यादगार बनाने के लिए अफगानिस्तान की टीम एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना चाहेगी. कागजो में यह मुकाबला भले ही दुनिया की नम्बर वन और आखिरी नम्बर वाली टीम का के बीच हो लेकिन इसे हल्के में लेना बड़ी भूल हो सकती है. क्यूकिं अफगानिस्तान की टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी है जो मैच का पासा पलट सकते है.
ऐसी चौथी टीम जो भारत के खिलाफ खेलेगी डेब्यू मैच
क्रिकेट इतिहास में ज्यादातर टीमो ने अपना पहला मैच इंग्लैण्ड के विरूद्ध खेला है. अफगानिस्तान ऐसी चौथी टीम होगी जो भारत के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलेगी. इससे पहले पाकिस्तान(1952), जिम्बावे(1992), बांग्लादेश (2000) की टीम भारत के खिलाफ अपना डेब्यू कर चुकी है.
टेस्ट डेब्यू में इस टीम ने दर्ज की है जीत
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ आॅस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने टेस्ट डेब्यू में जीत हासिल की है. आॅस्ट्रेलिया ने अपना डेब्यू मैच 15 मार्च 1877 को इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला था. इस मैच में कंगारू टीम ने 45 रन से जीत हासिल की थी.
इस कमज़ोर टीम ने बनाया था अनूठा रिकॉर्ड
आॅस्ट्रेलिया के बाद जिम्बावे एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अपने डेब्यू मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. जिम्बावे ने 18 अक्टूबर 1992 को भारत के खिलाफ अपना पर्दापण टेस्ट खेला था. इस मैच में जिम्बावे की टीम ने अपनी पहली पारी में 456 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जवाब में भारत की टीम की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई. 147 रन की बढत लेने के बाद जिम्बावे की टीम ने दुसरी पारी में चार विकेट पर 146 रन बना लिये थे. अंत में यह मैच ड्रा हुआ.
इंग्लैण्ड, भारत के बाद पाकिस्तान
इंग्लैण्ड , भारत के बाद पाकिस्तान ऐसी तीसरी टीम है जिसके खिलाफ किसी टीम ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है. अब तक इंग्लैण्ड के खिलाफ 6 टीमें, भारत के खिलाफ 4 और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले ही महीने आयरलैण्ड ने डेब्यू किया है.
No comments