Header Ads

न्यूजीलैण्ड का वनडे क्रिकेट में एक और धमाल, फिर से बना डाला रिकॉर्ड स्कोर


न्यूजीलैण्ड और आयरलैण्ड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैण्ड की महिला टीम ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 400 से अधिक का आकंड़ा पार कर दिया है. टीम के लिए इस बार अमेलिया केर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया.

डरबन में खेले जा रहें इस मुकाबले में न्यूजीलैण्ड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 440 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया है. टीम के लिए अमेलिया केर ने 145 गेंदो पर 31 चौके और 2 छक्को की मद्द से 232 रन की विशाल पारी खेली.

केर के अलावा केसपरेक ने 105 गेंदो पर 10 चौको की मद्द से 113 रन की शानदार पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज स्ट्रेव्हाइट ने 61 रन की पारी खेली.

गौरतलब है की इसी सीरिज के पहले मैच में न्यूजीलैण्ड वुमैन क्रिकेट टीम ने 490 रनो का विशाल स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. वहीं इस मैच में 440 रन का स्कोर बनाकर वनडे क्रिकेट में एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया दिया है. न्यूजीलैण्ड की टीम ने तीसरी मर्तबा 400 से अधिक का स्कोर बनाया है.

No comments

Powered by Blogger.