Header Ads

भारतीय टीम का वह कप्तान जिसकी कप्तानी में टीम एक भी मैच नहीं हारी, नाम जानकर चौंक जायेगे आप


दुनिया टुडे । टीम का कप्तान बनना किसी भी खिलाड़ी के लिए सौभाग्य की बात होती है. साथ ही यह काम बेहद जिम्मेदारी भरा होता है. क्यूकिं कप्तान बनने के बाद खिलाड़ी को खुद के प्रदर्शन के साथ साथ टीम के प्रदर्शन को भी बेहतर बनाना बड़ी जिम्मेदारी होती है.

हर कप्तान चाहता है की उसके नेतृत्व में टीम अच्छे से अच्छा प्रदशर्न करें. लेकिन क्रिकेट इतिहास में बहुत कम ही ऐसे कप्तान होते है. जो अच्छी परफॉर्मेंस दे पाते है. आज हम बात कर रहें है एक ऐसे भारतीय कप्तान के बारे में जो अपने करियर में एक भी मैच नहीं हारा है. बल्कि उसने सारे मैच जीते भी है.

एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के सफल कप्तानो की बात करें तो इनमें महेन्द्र सिंह धौनी, मो0 अजहरूद्दीन, कपिल देव , सौरव गांगूली और विराट कोहली जैसे कप्तानो का नाम शामिल है. लेकिन इस भारतीय कप्तान में बेहद कम मैच में कप्तानी करने बाद भी ऐसा शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

बात करते है तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ी शामिल है जिन्होने अपनी कप्तानी में 100 प्रतिशत मैच में जीत हासिल की है. इनमें अनिल कुम्बले, आजिक्य रहाणे और गौतम गंभीर शामिल है. रहाणे की कप्तानी में भारत ने 3 मैच खेले है और तीनो में ही जीत हासिल की है. जबकि कुबले ने सिर्फ एक मैच में कप्तानी की है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर है गौतम गंभीर जिन्होने अपने करियर में 6 वनडे मैच में कप्तानी की है. और सभी में जीत हासिल की है.



वैसे टेस्ट क्रिकेट में रवि शास्त्री एकमात्र ऐसे भारतीय कप्तान रहें है जिन्होने एक मैच में कप्तानी की है और उसी में जीत हासिल की. टी—20 में सुरैश रैना 3 मैच में जीत हासिल कर चुके है.

No comments

Powered by Blogger.