ये है विश्व का ऐसा इकलौता तूफानी बल्लेबाज जिसने 10 मर्तबा ओवर में 25 से अधिक रन बनाये हैं
फटाफट क्रिकेट के आगमन के बाद बेहद बड़ा बदलाव आया है. बरसो तक जहां गेंद बल्ले पर भारी नज़र आती थी. वहीं टी—20 के आने के बाद मानो अब बल्लेबाजो का दौर आ गया है. बल्लेबाज गेंदबाजो पर रन बनाने का कोई मौका नहीं गवांते है.
आज हम बात कर रहें है क्रिकेट इतिहास के 4 ऐसे बल्लेबाजो की जिन्होने सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 25 या उससे अधिक रन बनाये है.
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के मिस्टर बूम बूम अपने बड़े शॉट के लिए दुनियाभर में विख्यात रहें है. छक्के लगाना उनके लिए आम बात मानी जाती है. अफरीदी अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 मर्तबा ओवर में 25 रन से अधिक का स्कोर बना चुके है. वह एक बार टेस्ट जबकि चार बार वनडे में यह कारनामा कर चुके है. उनका एक ओवर में सर्वाधिक स्कोर 32 रन रहा है. जो उन्होने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ दो चौके और 4 छक्को की मद्द से बनाया था.
एडम गिलक्रिस्ट
आॅस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज गिलक्रिस्ट 6 मर्तबा यह कारनाम कर चुके है. गिलक्रिस्ट 3 बार वनडे दो बार टी—20 और एक बार टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा कर चुके है.
वीरेन्द्र सहवाग
टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग इस लिस्ट में दुसरे पायदान पर है. वह 7 बार ओवर में 25 या उससे अधिक का स्कोर कर चुके है. सहवाग ने तीन बार टी—20, तीन बार वनडे और एक बार टेस्ट में यह कारनामा किया है.
एबी डिविलयर्स
इस मामले में पहले स्थान पर द. अफ्रीका के मिस्टर 360 एबी डिविलयर्स है. वह 10 बार यह कारनामा कर चुके है. डिविलयर्स 5 बार वनडे, 4 बार टी—20 और एक बार टेस्ट क्रिकेट में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है. इस दौरान एक ओवर में उनका उच्चतम स्कोर 34 रन रहा है.
No comments