Header Ads

ICC ने जारी की टी—20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजो की लिस्ट, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ियो ने मारी बाजी



टी—20 में आईसीसी की गेंदबाजी प्लेयर रैकिंग एशियाई टीमो का दबदबा दिखाई दिया. टॉप 10 की सूची में 6 एशियाई गेंदबाजो के नाम शामिल है. इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत और यूएई कें गेंदबाज शामिल है.

सूची में पहले स्थान पर 759 रेटिंग के साथ अफगानिस्तान के राशिद खान है. वहीं दुसरे स्थान पर पाकिस्तान के शादाब खान है जिनके 733 अं​क है. इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय युजवेन्द्र चाहल है जो की 706 प्वांइट्स के साथ तीसरे पायदान पर है.

लिस्ट में बांग्लोदश के मुस्तफिजुर रहीम 647 प्वांइट के साथ आठवे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान के इमाद वसीम 637 अंक के साथ नौवे स्थान पर विराजमान है. इस लिस्ट में दसवा नाम चौकाने वाला है. पहली बार यूएई को कोई क्रिकेटर टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा है. लिस्ट में 10 वा नाम मोहम्मद नवेद का है जिनके 626 अंक है.

टॉप 20 की लिस्ट में पाकिस्तान के तीन और अफगानिस्ता, बांग्लादेश और भारत के दो—दो गेंदबाजो को जगह मिली है. वहीं सर्वश्रेष्ठ टॉप 10 आॅलरांडर की लिस्ट में बांग्लादेश के दो, अफगानिस्तान व पाकिस्तान के एक—एक खिलाड़ी को जगह मिली है.

No comments

Powered by Blogger.