टी-20 में सबसे ज्यादा बार 200 का स्कोर बनाने वाली टॉप 4 टीमें, भारत का स्थान चौकाने वाला
![](https://img.mp.ucweb.com/wemedia/img/buz/wm/35563ef2e45cd13828d793da18928557.jpg)
आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है. इस मुकाबले में भारत ने 76 रन से जीत दर्ज की. टीम इंडिया का यह 100 वा इंटरनेशनल टी—20 मुकाबला था जिसके साथ ही भारत विश्व की सातवी ऐसी टीम बन गई जो 100 या 100 से अधिक टी—20 मैच खेल चुकी है.
इस मैच में भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (97 रन) औऱ शिखर धवन (74 रन) के शानदार अर्धशतकों के जरिए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए.जिसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह है टी—20 में 10 बार 200 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड.
भारत टी—20 में सबसे ज्यादा बार 200 का स्कोर बनाने वाली विश्व की दुसरी टीम बन गई है. पहले स्थान पर द. अफ्रीका है जिसने 103 मैच में 11 मर्तबा 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. भारत के अलावा टॉप 5 टीमो में आॅस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर है.आॅस्ट्रेलिया ने भी 10 बार 200 का स्कोर बनाया है लेकिन उसने भारत से एक मैच अधिक खेला है. चौथे स्थान पर श्रीलंका है जिसने 108 मैच में 7 बार यह कारनामा किया है.
No comments