Header Ads

वनडे क्रिकेट के 10 सबसे बड़े स्कोर, इंग्लैण्ड नहीं बल्कि ये टीम है पहले स्थान पर



आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. इंग्लैण्ड ने 50 ओवर में 481 रन का विशाल स्कोर बनाकर वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. गौरतलब है की इससे पहले इंग्लैण्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

वनडे क्रिकेट में यह 19 वा मौका था जब किसी टीम ने 400 या उससे अधिक का आकंड़ा छुआ है. इंग्लैण्ड ने यह कारनामा तीसरी मर्तबा किया. सबसे ज्यादा बार 400+ का स्कोर बनाने वाली टीमो में इंग्लैण्ड तीसरे स्थान पर आ गई है. पहले स्थान पर द. अफ्रीका है जिसने 6 बार यह स्कोर बनाया है. वहीं भारतीय टीम चार बार ऐसा कारनामा करके दुसरे पायदान पर है.

अगर बात करें क्रिकेट के महिला स्पर्धा की तो कुल 5 बार ऐसा रिकॉर्ड बना है जब टीमो ने 400+ का जादुई फिगर छुआ हो. लगभग एक पखवाड़े पहले ही न्यूजीलैण्ड की टीम ने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर ​इतिहास रचा था.

यहां हम अर्न्तराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के उच्चतम स्कोर की बात कर रहें है.
490/3 न्यूजीलैण्ड(महिला टीम) बनाम आयरलैण्ड 2018
481/6 इंग्लैण्ड बनाम आॅस्ट्रेलिया 2018
455/4 न्यूजीलैण्ड(महिला टीम)  बनाम पाकिस्तान 1997
444/3 इंग्लैण्ड बनाम पाकिस्तान 2016
443/9 श्रीलंका बनाम नीदरलैण्ड 2006
440/3 न्यूजीलैण्ड(महिला टीम)  बनाम आयरलैण्ड 2018
439/2 द. अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज 2014
438/9 द. अफ्रीका बनाम आॅस्ट्रेलिया 2006
438/4 द. अफ्रीका बनाम भारत 2015
434/4 आॅस्ट्रेलिया बनाम द. अफ्रीका 2006

No comments

Powered by Blogger.