Header Ads

दुनिया की 4 ऐसी खतरनाक टीमें जो वनडे क्रिकेट में 500 रन का स्कोर बना सकती है, देखिये भारतीय टीम किस स्थान पर


इंग्लैण्ड और आॅस्ट्रेलिया के बीच नॉटिंघम में खेले गये तीसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. इंग्लैण्ड टॉस गवांने के बाद हेल्स और बेरिस्टो के शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 481 रन बना डाले.

क्रिकेट के पुरूष संस्करण में पहली बार किसी टीम ने 450 से अधिक का स्कोर बनाया है. इससे पहले उच्चतम स्कोर 444 रन था जो इंग्लैण्ड के ही नाम था. 481 के इस विशाल स्कोर के बाद अब अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में इस बात को लेकर भी चर्चाए होनी लगी है की कौन सी टीम पहले 500 रन बनाने का कारनामा करेगी.

ऐसे में हम 4 ऐसी टीमों के बारे में बात करने जा रहें है जो वनडे क्रिकेट में 500 का स्कोर बना सकती है.

द. अफ्रीका
क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 400 और उससे अधिक का स्कोर इसी टीम ने बनाया है. द. अफ्रीका के नाम दुसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है. ऐसे में अफ्रीका से उम्मीद की जा सकती है की वह वनडे क्रिकेट में 500 का आकंड़ा छु सकती है.

इंग्लैण्ड
इंग्लिश टीम ने दुसरी मर्तबा 400 का आकंड़ा छुआ है. और दोनो बार स्कोर 440 से अधिक बनाया है. इंग्लैण्ड के पास कई शानदार बल्लेबाज है जो बड़ा स्कोर बनाने का मा्ददा रखते है.

भारत
वैसे भारत का अर्न्तराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में उच्चतम स्कोर सिर्फ 418 रन ही है. लेकिन मौजूदा दौर में टीम के पास कई ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज है जो अगर एक साथ चलते है तो टीम इंडिया 500 तक का आकंड़ा छु सकती है.

श्रीलंका
श्रीलंका की टीम मौजूदा दौर में काफी कमज़ोर नजर आ रही है. लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए की एक समय था जब क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट का उच्चतम स्कोर श्रीलंकाई टीम के ही नाम था.

No comments

Powered by Blogger.