इंग्लैण्ड ने वनडे क्रिकेट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, 50 ओवर में बना डाले 481 रन, लगे इतने छक्के
इंग्लैण्ड ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए विश्व रिकॉर्ड रच दिया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाकर एक नया कीर्तिमान रच दिया.
नॉटिंघम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और विस्फोटक बल्लेबाजी के दम 481 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंदो पर 15 चौके और 5 छक्को की मद्द से 139 और एलेक्स हेल्स ने इतनी ही गेंदो पर 16 चौके और 5 छक्को की मद्द से 147 रन की धाकड़ पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 81 और अंत में इयान मोर्गन ने 30 गेंदो पर 61 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 481 पहुंचा दिया. इंग्लैण्ड की पूरी पारी में 41 चौके और 20 छक्के लगे.
यह अर्न्तराष्ट्रीय पुरूष वन-डे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है इससे पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था जो उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 444 रन बनाकर हासिल किया था. अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैण्ड की वुमैन क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है जिसने इसी महीने आयरिश टीम के खिलाफ 490 रन का विशाल स्कोर बनाया था.
No comments