Header Ads

IPL 2018 : हारकर भी फायदे में रहीं कोलकाता की टीम, इस टीम को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान


आइपीएल 2018 का सीजन अब तक के सभी सीजनो में बेहद कड़े मुकाबलो वाला रहा है. सभी टीम दुसरे के सामने प्रतिस्पर्द्धता करती नज़र आयी. बात करें ऑक्शन में किए गए खर्च और प्रदर्शन के आधार पर रिटर्न की तो यहां टीमो के बीच बड़ा अंतर नजर आया. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एनालिसिस के मुताबकि इस साल की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिग्स समेत हैदराबाद, कोलकाता और दिल्ली की टीम फायदे में रही है.

हारकर जीतने वाले को केकेआर कहते है
शाहरूख खान की टीम ने उन्ही के एक फिल्मी डायलॉग को सच साबित कर दिया. केकेआर की टीम भले ही खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन इस आइपीएल की सबसे सफल टीम जरूर साबित हुई है. इस सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर केकेआर को 12.66 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. केकेआर ने आॅक्शन में 63.72 करोड़ रूपये खर्च किये जबकि टीम के खिलाड़ियो का प्रदर्शन 76.33 करोड़ का रहा.

ये टीमें रही फायदे में 
आइपीएल 2018 में प्रदर्शन के आधार पर चेन्नई सुपर किंग्स को 10.05 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद को 8.96 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. इसके अलावा अंक तालिका में सबसे फिसड्डी रही दिल्ली डेयरडेविल्स को 3.54 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

इस टीम को सबसे ज्यादा नुकसान
आक्शन में सबसे ज्यादा रकम खर्च करने वाली आरसीबी की टीम सबसे ज्यादा घाटे में रही. टीम ने आॅक्शन में 79.15 करोड़ खर्च किये थे जबकि टीम के खिलाड़ियो का प्रदर्शन 63.47 करोड़ का रहा. टीम को 15.81 करोड़ का नुकसान हुआ. इसके अलावा राजस्थान को 2.20 करोड़ ,मुंबई इंडियंस को 4.90 करोड़ और पंजाब को 12.29 करोड़ रुपए का घाटा हुआ.

इन खिलाड़ियो ने दिखाया 10 का दम
आइपीएल 2018 में सिर्फ ये 9 खिलाड़ी ही 10 करोड़ का प्रदर्शन कर सके. इनमें सबसे आगे सुनील नरेन रहे. उन्होंने 14.59 करोड़ रुपए के बराबर का प्रदर्शन किया. नरेन के अलावा  रिषभ पंत (लागत 8 करोड़, प्रदर्शन 12.11 करोड़), राशिद खान (लागत 9 करोड़, प्रदर्शन 11.92 करोड़), शेन वाटसन (लागत 4 करोड़, प्रदर्शन 11.06 करोड़), आंद्रे रसेल (लागत 7 करोड़, प्रदर्शन 10.74 करोड़), केन विलियम्सन (लागत 3 करोड़, प्रदर्शन 10.68 करोड़), लोकेश राहुल (लागत 11 करोड़, प्रदर्शन 10.65 करोड़), आंद्रे टाई (लागत 7.20 करोड़, प्रदर्शन 10.64 करोड़) और हार्दिक पंड्या (लागत 11 करोड़, प्रदर्शन 10.50 करोड़) ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रदर्शन किया है.

कैसे निकाला आंकड़ा

  • यह आकड़ा बल्लेबाजों के रनों को सीजन के ओवरऑल स्ट्राइक रेट और गेंदबाजों के विकेट को ऑवरऑल इकोनॉमी रेट से एडजस्ट कर निकाला गया. 
  • सीजन का स्ट्राइक रेट 137.92 रहा और इकोनॉमी रेट 8.92 रही. जिन बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट और गेंदबाजों की इकोनॉमी बेहतर रही उन्हें फायदा हुआ. 
  • टूर्नामेंट में बल्ले से कुल 19908 रन बने और गेंदबाजों ने 662 विकेट लिए. सभी टीमों ने कुल 551 करोड़ रुपए खर्च किए. प्रति रन की कीमत 1 लाख, 44 हजार, 734 रुपए का रही. एक विकेट 41 लाख, 75 हजार, 432 रुपए का रहा। 

No comments

Powered by Blogger.