Header Ads

दुनिया के सबसे बड़े दानवीर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने चैरिटी मैच में दान किये इतने हजार डॉलर, जीता फैंस का दिल


पाकिस्तान के स्टार आॅलरांउडर शाहिद अफरीदी दुनिया के सबसे ज्यादा चैरिटेबल क्रिकेटर्स में गिने जाते है. आपको जानकर हैरानी होगी की इमरान खान के बाद वे एशिया के सबसे ज्यादा दानवीर क्रिकेटर है. अफरीदी आएं दिन समाजिक कार्यक्रमो में न केवल भाग लेते है बल्कि समाजिक कार्यो के लिए दान भी देते है.

अपने इसी बड़े दिल का सबूत अफरीदी ने 31 मई को खेले गये चैरिटी मैच के दौरान दिया. यह चैरिटी मैच वेस्टइंडीज में पिछले साल आए आंधी-तूफान में क्षतिग्रस्त हुए मैदान की मरम्मत के लिए पैसा जुटाने के लिए आयोजित किया गया था. यह मैच विश्व इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच लंदन में खेला गया था.


इस मैच में विश्व इलेवन की कमान पाकिस्तान के हरफनमौला आॅलराउडर शाहिद अफरीदी का मिली थी. यह मैच विश्व इलेवन भले ही हार कई हो लेकिन अफरीदी ने दिल जीत लिया. दरअसल अफरीदी ने इस मैच के दौरान बीस हजार डॉलर तकरीबन 13 लाख 50 हजार की रकम दान में दी.

अफरीदी के इस नेक काम की पूरी दुनिया में प्रसंशा की जा रही है. ऐसा करके अफरीदी ने केवल भारत और पाकिस्तान के लोगो का दिल जीता है बल्कि दुनिया भर के लोगो का दिल जीत लिया.

No comments

Powered by Blogger.