Header Ads

2019 विश्वकप : ये चार टीमे है प्रबल दावेदार, ये टीम बन सकती है पहली बार चैम्पियन



क्रिकेट के महाकुम्भ विश्वकप का अगला संस्करण 2019 इंग्लैण्ड में खेला जाना है. इस के लिए अभी से ही सभी टीमो ने कमर कस ली है. यह विश्वकप का 12वा संस्करण होगा. अभी तक आॅस्ट्रेलिया 5, भारत, वेस्टइंडीज 2—2 बार और पाकिस्तान, श्रीलंका की टीम 1—1 बार यह खिताब जीत चुकी है.

विश्वकप के लिए अभी एक साल का समय शेष है. सभी टीमो के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए इन चार टीमो को लेकर भविष्यवाणी की जाने लगी है. इनमें 2015 की चैम्पियन आॅस्ट्रेलिया समेत मेजबान इंग्लैण्ड की टीम शामिल है. आइये देखते है किस टीम में है ज्यादा दम —

आॅस्ट्रेलिया
2019 के विश्वकप की सबसे प्रबल दावेदार जो टीम मानी जा रही है वह है आॅस्ट्रेलिया. यह टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब पर कब्जा जमा चुकी है. आॅस्ट्रेलिया की टीम का मौजूदा समय में प्रदर्शन भले ही औसत रहा हो लेकिन उसे इंग्लिश पिचो पर खेलने का सबसे अधिक तर्जुबा है. टीम के बल्लेबाज उछाल भरी पिचो पर बल्लेबाजी कर सकते है. वही गेंदबाजो के लिए ये बेहद मुफिद साबित होगी.

इंग्लैण्ड
मेजबान होने के नाते इंग्लैण्ड को सबसे बड़े दावेदारो में से एक माना जा रहा है. 2011 और 2015 के विश्वकप में चैम्पियन मजेबान टीम ही रही है. ऐसे में इंग्लैण्ड की टीम पहली बार चैम्पियन बनने के लिए जी जान ला देगी. टीम का मौजूदा प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी है.

पाकिस्तान
2019 के विश्वकप की 1992 के विल्स कप से समानता की जा रही है. यह विश्वकप 27 साल पुराने रांउड रोबिन के आधार पर होना है. ऐसे में कई ऐसे तथ्य है जो पाकिस्तान को इस खिताब का दावेदार बता रहें है. जैसे 1983 भारत, 1987 आॅस्ट्रेलिया के बाद 1992 में पाक चैम्पियन बना उसी तरह 2011 भारत, 2015 आॅस्ट्रेलिया के बाद वहीं समीकरण बन रहें है. इसके अलावा इंग्लैण्ड की तेज पिचो से निपटने के लिए पाक के पास कई खतरनाक गेंदबाज है. टीम लगातार अपनी बल्लेबाजी को लेकर काम कर रही है.

भारत
1983 में भारत पहली बार विश्व चैम्पियन इंग्लैण्ड में खेले गये विश्वकप के दौरान हीं बना था. टीम का मौजूदा प्रदर्शन बेहद शानदार है. भारत के पास के विश्व के कई शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज है. ऐसे में भारत 35 साल पुरान इतिहास दोहरा सकता है.

No comments

Powered by Blogger.