विश्व क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे एक ही टीम से, 31 मई होगा वेस्टइंडीज से मुकाबला
पाकिस्तान के स्टार आॅलरांउडर शाहिद अफरीदी एक बार फिर से अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर खेलते नजर आयेंगे. लेकिन पाकिस्तान के लिए नहीं बल्कि विश्व एकादश के लिए. साथ ही उनके साथ नज़र आयेंगे अफगानिस्तान के सदाबहार स्पिन गेंदबाज राशिद खान. और उन्ही के हम वतन शोएब मलिक.
दरअसल 31 मई को वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच मुकाबला होना है. यह मुकाबला इंग्लैण्ड के लंदन में खेला जायेगा. वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी इंग्लैण्ड के इयान मोर्गन के हाथो में है. इस टीम में विश्व क्रिकेट के कई धुरंधर खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे. इसमें सबसे बड़ा नाम पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का है. जो की अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके है. लेकिन इस मैच के साथ ही वो फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते दिखेंगे.
अफरीदी के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान और भारत के मो0 शमी इस टीम का हिस्सा है. इस टीम में 11 देशो से 15 खिलाड़ी शामिल किये है.
यह टीम निम्न प्र्कार है —
इयान मोर्गन(कप्तान), आदिल राशिद (इंग्लैण्ड), शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक (पाकिस्तान), दिनेश कार्तिक, मो0 शमी (भारत), तिषरा परेरा (श्रीलंका), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), ल्यूक रोंची, मिचेल मैक्लारेंघन (न्यूजीलैण्ड), संदीप लामिचिने (नेपाल).
No comments