पाकिस्तान के इस तूफानी गेंदबाज के आगे कभी नहीं टिक पायें है कोहली, आकंड़े है बेहद चौकाने वाले
विश्व के श्रेष्ठतम बल्लेबाजो में शुमार विराट कोहली किसी भी गेंदबाज के लिए एक अनसुझली पहेली से कम नहीं होत है. अपनी शानदार बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले विराट कोहली पिछले एक दशक में क्रिकेट जगत के कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है. उनकी इसी बेहतरीन बल्लेबाजी फॉर्म को देखकर उन्हे टीम इंडिया दुसरा सचिन तेन्दुलकर भी माना जा रहा है.
लेकिन क्या आप जानते है विश्व के धुरंधर गेंदबाजो के लिए चुनौती साबित होने वाले विराट कोहली के सामने यह पाकिस्तानी गेंदबाज खुद चुनौती साबित हुआ है. अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले इस गेंदबाज ने कई मर्तबा कोहली का शिकार किया है. इस गेंदबाज के सामने चौके—छक्के लगाना तो क्या विराट कोहली एक एक रन को तरसे है. कोहली के सामने चैलेंज बने इस पाकिस्तानी गेंदबाज का नाम है जुनैद खान.
2011 में डेब्यू करने वाले जुनैद खान अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते है. वह अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 66 वनडे में 97 व 22 टेस्ट में 71 विकेट चटका चुके है. जुनैद ने भारत के खिलाफ पहला मैच 2012 में खेला था और उसमें कोहली समेत चार खिलाड़ियो को आउट किया था. इसी सीरिज के अगले मैच में उन्होने कोहली समेत तीन विकेट हासिल किये थे.
जुनैद और कोहली का आमना सामना आइसीसी चैम्पियन ट्राफी 2017 से पहले चार मर्तबा हुआ. जिसमें जुनैद ने उन्हे तीन बार अपना शिकार बनाया. और इस दौरान कोहली उनकी 22 गेंदो पर सिर्फ 2 रन ही बना सके. जुनैद खान 2017 आइसीसी चैम्पियन ट्राफी के दौरान कोहली को चैलेंज भी कर चुके है. लेकिन फाइनल मुकाबले में ये दोनो आमने सामने आते इससे पहले ही मो0 आमिर ने कोहली को सस्ते में ही चलता कर दिया था.
No comments