Header Ads

चेन्नई तीसरी बार बना चैम्पियन, ये दिग्गज खिलाड़ी बना मैन आॅफ द सीरिज, देखें किसे मिला पर्पल और आॅरेंज कैप



आइपीएल 2018 का खिताब चेन्नई ने जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार इस कब्जा जमाया है. टीम की जीत में शेन वाट्सन का अहम योदगान रहा.

मुम्बई के वानखेड़े में खेले गये इस मुकाबले में हैदराबाद के 178 रन के जवाब में चेन्नई ने 18.3 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया. टीम की तरफ से शेन वाटसन ने 57 गेंदो में धुंआधार 117 रन की पारी खेली. उन्हे मैन आॅफ द मैच से नवाज़ा गया.

वहीं चेन्नई की टीम ने 2010, 2011 के बाद तीसरी मर्तबा इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. वह मुम्बई के बाद अब ऐसी दुसरी टीम बन गई है जिसने तीन बार आइपीएल खिताब जीता है. वहीं धोनी रोहित के बाद दुसरे ऐसे कप्तान.

टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले हैदराबाद के केन विलियम्सन को आॅरेंज कैप मिला. उन्होने पूरे सीजन में 735 रन बनायें. वहीं टूर्नामेंट में 24 विकेट झटकने वाले पंजाब के एंडयू टाई को पर्पल कैप मिला. दिल्ली के ऋषभ पंत को इमर्जिंग प्लेयर आॅफ टूर्नामेंट का खिताब मिला.

जबकि अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो से दिल जीतने वाले केकेआर के सुनील नरेन का मैन आॅफ द सीरिज का अवार्ड मिला. उन्होने पूरी सीरिज में 357 रन बनाये और 17 विकेट हासिल किए.

No comments

Powered by Blogger.