Header Ads

IPL 2018 : 2008 में जिस वाटसन ने कभी चेन्नई को हराया था, अब वहीं बने टीम की जीत के हीरो



आइपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है. हैदराबाद के 178 रन के जवाब में चेन्नई ने वाट्सन की 117 रनो की तूफानी पारी बदौलत 18.3 ओवर में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

चेन्नई की इस जीत में असली हीरो शेन वाट्सन रहें. वाट्सन ने 57 गेंद पर 11 चौको और 8 छक्को की बदौलत 117 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत चेन्नई ने इस मुकाबले को 9 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत लिया.

गौरतलब है की 2008 में कभी शेन वाट्सन चेन्नई की हार का कारण बने थे. आइपीएल के पहले सीजन में उन्होने राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलते हुए आॅलरांउडर प्रदर्शन किया था. उन्होने 19 गेंदो पर 28 रन बनाएं थे साथ ही एक विकेट भी चटकाया था. वाटसन और यूसुफ पठान के शानदार खेल के बूते ही राजस्थान ने चेन्नई को हराकर पहला खिताब जीत था.

चेन्नई की टीम इससे पहले 2010 और 2011 में चैम्पियन बनी थी. धौनी कप्तानी में टीम 7 वी मर्तबा फाइनल में पहुंची. 117 रन की पारी खेलने वाले वाटसन का आइपीएल के इस सीजन में यह दुसरा शतक है. वहीं हैदराबाद की टीम को इस सीजन में चेन्नई के हाथो चौथी मर्तबा हार का सामना करना पड़ा है.

No comments

Powered by Blogger.