Header Ads

IPL 2018 : अगर आज हैराबाद जीती फाइनल तो धोनी के नाम दर्ज हो जायेगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड


आखिर वो दिन आ गया जब आइपीएल 2018 के विजेता का फैसला होगा. लगभग 51 दिन चले इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आज हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई से होना है. दोनो ही टीमें मजबूत नज़र आ रही है. ऐसे में उम्मीद ये है की मुकाबला कांटे की टक्कर का होना है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक एक बार फाइनल मुकाबला खेला है. जिसमें टीम को जीत हासिल हुई है. वहीं चेन्नई सातवी मर्तबा फाइनल खेल रही है. टीम को छह में से चार में हार का सामना करना पड़ा है. टीम दो बार चैम्पियन रही है.

चेन्नई 2010,2011 में चैम्पियन रही है. वहीं 2008, 2012, 2013 और 2015 में उपविजेता रही है. ऐसे में चेन्नई अगर आज का मुकाबला हारती है. टीम के नाम 5 बार फाइनल गवाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जायेगा.

चेन्नई के साथ ही महेन्द्र सिंह धौनी के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जायेगा. उनके नेतृत्व में टीम 5 बार फाइनल गवां चुकी है. चार बार जहां वे चेन्नई के कप्तान रहें है. वहीं 2016 में उनके नेतृत्व में पुणे सुपरजांइट्स ने फाइनल मैच गवांया था. यानी धौनी की कप्तानी में टीम 7 बार फाइनल में पहुंची है जहां टीम को 5 बार मुकाबले गवांने पड़े है. अगर आज चेन्नई हारती है तो उनकी कप्तानी में यह छठा मौका होगा.

चेन्नई के बाद रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलूरू दुसरी ऐसे टीम है जो सबसे ज्यादा बार फाइनल मुकाबला गवां चुकी है. टीम ने 3 फाइनल खेले है तीनो में ही हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुम्बई की टीम 4 बार फाइनल में पहुंची है 3 में जीत हासिल है. केकेआर दो बार फाइनल खेली है दोनेा बार विजेता रही है. ऐसे में हैदराबाद आज का मुकाबला जीतकर केकेआर की बराबरी कर सकती है.

No comments

Powered by Blogger.